
रिपोर्ट: श्रेयांश पराशर
कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर युवती से किया गया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर आरोपी करता रहा ब्लैकमेल; पुलिस ने की गिरफ्तारी
पटना: पटना में एक युवती के साथ होटल में नशा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता खगौल स्थित एक निजी कार्यालय में कार्यरत थी, जहां उसकी मुलाकात पटना सिटी निवासी एक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी। दो महीने पहले आरोपी ने युवती को मीठापुर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं, आरोपी ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बना लिया और बाद में उसी वीडियो के जरिए युवती को डराकर कई बार ब्लैकमेल करता रहा। अंततः हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने बुधवार को जक्कनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पीड़िता को हरसंभव कानूनी सहायता दी जा रही है।